थाना लोहियानगर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार को थाना लोहियानगर पुलिस व स्वाट टीम द्वितीय ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 कुंटल एल्युमिनियम तार, घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी (वाहन) और एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता मे बताया कि रात्रि में वादी रोबिन बंसल ने थाना लोहियानगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी निर्माणाधीन कॉलोनी से बिजली की लाइन में प्रयुक्त केबल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 531/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीपलीखेड़ा के पास बंद पड़ी फैक्ट्री से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी हैं – मोहसिन, आदिल, निजामुद्दीन, जाहिद, और दिलशाद उर्फ फोनू। इनमें से जाहिद व दिलशाद पर पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पूरे अभियान में थाना लोहियानगर के प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र, स्वाट टीम प्रभारी मनीष शर्मा सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

Please follow and like us: