पखवाड़ा: कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ,छात्रों को दिलाई शपथ

गाजियाबाद।जनपद गाजियाबाद में संभागीय परिवहन विभाग द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डासना स्थित सुंदरदीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी, मुरादनगर स्थित पूर्ण ज्ञानंजलि स्कूल और एनएच-9 स्थित एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को ट्रैफिक नियमों को लेकर शपथ भी दिलाई गई। सुंदरदीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बगैर वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न संचालित करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहनों के संचालन करते हुए सीट बेल्टका प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने नियमित रूप से घर, परिवार एवं पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सेवानिवृत्त डीआईजी पीयूष गुप्ता ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।

इस दौरान परिवहन विभाग के यात्री-मालकर अधिकारी मनोज कुमार, राजेश्वर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। इसके बाद मुरादनगर स्थित पूर्ण ज्ञानंजलि स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्री एवं मालकर अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। मनोज कुमार ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए जागरूक किया। ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा एनएच-9 स्थित एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रोजक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखाई।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। यात्री एवं मालकर अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हम सभी को ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के मंत्र का पालन करना चाहिए। एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि युवा देश की वास्तविक शक्ति है। वह सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर हो तो सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की सफलता सुनिश्चित है। इस दौरान एकेजी कॉलेज के डीन एडमिन पी सिंह,प्रोफेसर एसएल कपूर, प्रोफेसर आईपी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share