पुलिस ने 9 महिलाएं और 7 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
मेरठ में फैमिली सैलून की आड में चल रहे अवैध मसाज पार्लर पर पुलिस ने छापेमारी कर डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है । पकड़े गए लोगों में 9 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल है पुलिस ने मसाज पार्लर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है । छापेमारी के दौरान मसाज पार्लर चलाने वाली महिला मौके से फरार हो गई जिसको लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है । छापेमारी के बाद पकड़े गए सभी लोगों को महिला थाने में रखा गया है
दरअसल, मेरठ के मंगलपांडे नगर में दा सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून नामक अवैध मसाज पार्लर पिछले काफी महीनों से चलाया जा रहा था जिसको लेकर पुलिस में शिकायत की गई कि यहां पर जिस्मफरोशी का अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है । इतना ही नहीं यहां लड़कियों से मसाज कराने के बाद उन युवको की वीडियो फोटो बनाकर उन्हें हनी ट्रैप जैसे मामलों में फसाया जा रहा है। जिसको लेकर पिछले दिनों एक बैंककर्मी ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर अवैध वसूली की शिकायत की थी । तभी एसपी ने को सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी के निर्देशन में महिला थाना, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम बनाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आज सीओ अभिषेक तिवारी ने फोर्स के साथ दा सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून पर छापेमारी कर दी । जहां से 9 महिलाएं और 7 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले । सीओ अभिषेक तिवारी ने पार्लर में लगा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है । हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाने के कुछ पुलिसकर्मियों का मसाज पार्लर की संचालिका को संरक्षण है , सीओ इन आरोपों की भी गोपनीय तरीके से जांच करा रहे है ।
उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आज सीओ सिविल लाइन ने मंगलपांडे नगर पर एक अवैध मसाज पार्लर पर छापेमारी करके कुछ महिला और पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है । वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों को थाने लाया गया है, पूछताछ की जा रही है । पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई कर रही है ।