
कहा गरीब पिछड़े समाज से आए आपके इस बेटे-भाई ने गरीबी देखी है।
इसलिए गरीब की सेवा के संकल्प को साकार करने में नॉन-स्टॉप 24×7 जुटा हूं।
हरियाणा के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों के लिए मुझे बहुत कुछ करना है।
संत कबीर कुटीर पहुंचे,अपने परिवारजनों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना।उनके द्वारा बताए गए विभिन्न विषयों को सुना और निवारण हेतु मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए!