रेबीज बीमारी के विरुद्ध अभियान के तहत कैंप का आयोजन




योगेन्द्र कुमार सह अधीक्षक (तिहाड़ जेल) एवं मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि( भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ) के नेतृत्व में पशु क्रूरता निवारण सोसायटी( दिल्ली सरकार ) के साथ मिलकर वुड लैंड पार्क टैगोर गार्डन में बड़े स्तर पर  पालतू एवं गली के कुत्तों तथा बालियों को रेबीज बीमारी के मुफ्त टीके लगाए गए तथा बीमार व घायल का इलाज भी किया गया
इस अवसर पर योगेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसे कैंप हम अक्सर लगते रहते है और सभी कुत्तों को रेबीज के टीके लगा दिए जाए तो लोग इनसे डरेंगे नहीं बल्कि उनसे स्नेह करेंगे  ! अक्सर देखने में आया है कि लोग रेबीज की बीमारी से डरते हुए इनसे दूर भागते है , इससे लोगों ओर कुत्तों की बीच नफरत बढ़ती जा रही है , नफरत को दूर करने के लिए रेबीज का टीकाकरण बहुत जरूरी है इस अवसर पर हरीश भारद्वाज ,बी के पांडे , इंदर सोनी , जोगेंद्र शर्मा , अनिल चौधरी , जय नाथ , सोनू , देवेंद्र मखीजा ,राम निवास यादव तथा विक्की ने लोगों को पशु क्रूरता के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

Please follow and like us:
Pin Share