मंडप से दुल्हन के पिता का 2.70 ला लाख के आभूषण से भरा बैग चोरी

• शास्त्री नगर स्थित रंगोली मंडप में हुई वारदात, मुकदमा दर्ज

• फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान का प्रयास किया

नौचंदी थाने के शास्त्री नगर स्थित रंगोली मंडप में शादी समारोह से दुल्हन के पिता का बैग चोरी हो गया। बैग में 2.70 लाख के आभूषण और नकदी थी। फुटेज में दोनों चोर पड़ोसी राजू के संग मंडप में प्रवेश करते दिखाई दे की रहे है। दुल्हन के पिता ने पड़ोसी राजू और एक अज्ञात के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कराया।

फूलबाग कालोनी के रहने वाले राजू कश्यप की बेटी की शादी दो – दिन पहले रंगोली मंडप में हुई – थी। परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल हुए और स्वागत में लगे थे। पिता बेटी की विदाई की तैयारी में लगे हुए थे। तभी दो युवक बाराती बनकर मंडप में घुस आए। इसके बाद आरोपितों ने यहीं पर खाना खाया और काफी देर तक पूरे मंडप में घूमते रहे। मौका पाकर दुल्हन के पिता राजू कश्यप का नकदी-ज्वैलरी से भरा बैग लेकर दोनों आरोपित फरार हो गए। बैग में 2.70 लाख के सोने के आभूषण और कन्यादान के कुछ लिफाफे भी थे इसके बाद राजू कश्यप ने पुलिस को सूचना दी। नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई। जिसमें एक चोर बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहे है। वह फुटेज भी मिल गई है। आरोपित मंडप में मन्नू के साथ प्रवेश करते हुए देखे गए है। राजू ने बताया कि मन्नू उनका पड़ोसी है। अब पुलिस मन्नू की तलाश में लगी है। जिससे बैग चोरी करने वाले का पता लग सके। राजू कश्यप की ओर से पड़ोसी मन्नू और एक अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नौचंदी पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए है।