
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की प्रबंध समितियों (SMC) को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस उद्देश्य से मुरादाबाद में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें जनपद से प्रदीप कुमार शर्मा एवं प्रतीक शर्मा को नामित किया गया था।यह प्रशिक्षण दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ एवं राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया। संस्थान के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू (आईएएस) और सहायक निदेशक डॉ. योगेंद्र कुमार ने प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दिया, जबकि प्रशिक्षण प्रदान करने में डॉ. फैजान इनाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार शर्मा और प्रतीक शर्मा अब जनपद स्तर पर प्रत्येक ब्लॉक से चार-चार प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए “जनपहल मॉड्यूल” और “जनपहल हस्तपुस्तिका” तैयार की गई है, जिससे SMC को सशक्त और प्रभावी रूप से कार्य करने में मदद मिलेगी।