बिजनाैर के युवक ने शामली में दरोगा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।

जानकारी के अनुसार जनपद के स्योहारा में तीन दिन पूर्व गल्ला खेड़ी निवासी नाबालिग युवती को पड़ोसी गांव मुंडाखेड़ी थाना स्योहारा का युवक दीपक (20) पुत्र अरविन्द सैनी बहला फुसला कर ले गया था।

रविवार को युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसआई सुनील कुमार को युवती बरामद करने भेज दिया था। एसआई सुनील कुमार के साथ युवती के चार परिजन भी साथ थे।

एसआई सुनील कुमार ने अंबाला से प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया था। अंबाला से आते वक्त एसआई सुनील कुमार प्रेमी युगल सहित रास्ते में अपने घर शामली रुक गये थे।