एक महिला ने अपना खुद का दूध दान करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। महिला अब तक सैकड़ों बच्चों की सहायता कर चुकी है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक महिला ने 2,645.58 लीटर दूध दान किया है। इस महिला का नाम एलिस ओगलेट्री है

36 वर्षीय ओगलेट्री अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। साल 2014 में भी ओगलेट्री यह कीर्तिमान बना चुकी हैं। तब उन्होंने 1,569.79 लीटर दूध का दान किया था। 10 साल बाद ओगलेट्री ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

महिला का दान किया गया दूध नॉर्थ टेक्सास स्थित मदर्स बैंक को दिया गया है। हालांकि महिला ने अभी तक आंकड़ों से कहीं ज्यादा दान किया है। नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक के मुताबिक एक लीटर स्तन दूध समय से पहले जन्म लेने वाले 11 बच्चों को पोषण दे सकता है। अनुमान के मुताबिक महिला ने अभी तक कुल 350,000 से अधिक दुधमुंहे बच्चों की मदद की है।