पर्यावरण और विकास मंत्री गोपाल राय को जैन कल्याण बोर्ड के गठन और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में जैन सदस्य की नियुक्ति की वर्षो पुरानी मांग पर कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन – विश्व जैन संगठन



विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने रविवार, 5 जनवरी  को बलबीर नगर जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री  गोपाल राय को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में जैन सदस्य की नियुक्ति और दिल्ली में जैन कल्याण बोर्ड की वर्षो पुरानी मांग पर अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु पत्र सौंपा। संगठन के उपाध्यक्ष यश जैन  ने बताया कि पूज्य मुनि श्री 108 अनुमान सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित सभा में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ बलबीर नगर जैन मंदिर के प्रधान अनिल जैन, महामंत्री संजय जैन और समस्त कार्यकारिणी ने संगठन की मांग के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को ज्ञापन सौंपा जिसकी अनुमोदना उपस्थित सभी समाज ने की। संगठन द्वारा मंत्री  को मांग पत्र सौंपने वालों में मंत्री राजीव जैन, प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, सम्मानित सदस्य अमित जैन, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका रुचि जैन, भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद् के रवि जैन गुरुजी, संगठन की बलबीर नगर शाखा के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share