80 फुट का रावण रहेगा कसेरूखेड़ा मैं दशहरा मेले का मुख्य आकर्षण

कसेरूखेड़ा में दशहरा मेला स्थल पर किया गया भूमि पूजनमेरठ: श्री रामलीला दशहरा कमेटी कसेरूखेड़ा ने मवाना रोड स्थित दशहरा मेले स्थल पर रविवार को भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पंडित राजू शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ कमेटी के सदस्यों से भूमि पूजन करवाया। भूमि पूजन के पश्चात श्री रामलीला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि आगामी शनिवार को दशहरे के अवसर पर इस भूमि पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। विनोद सोनकर ने बताया कि प्रशासन व सेना की मंजूरी के लिए पत्राचार किया जा रहा है आगामी दो-चार दिन में दोनों स्थानों से मेला लगाने की मंजूरी मिल जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंद किशोर मीणा ने बताया कि इस वर्ष मेले में 80 फुट का रावण का पुतला लगाया जाएगा जिसकी लाल दहकती आंखें एवं चारों दिशाओं में घूमता सिर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेगा तथा पहली बार रावण के पुतले की तलवार में से चिंगारी निकलती हुई दिखाई देगी इसके साथ-साथ रंग बिरंगी आतिशबाजी भी मेले में देखने को मिलेगी, मेला अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि राम रावण का भी मंचन मेले में किया जायेगा ।
रविवार को पूजन के साथ ही मेले स्थल पर साफ सफाई के कार्य के साथ लाइटिंग आदि का कार्य शुरू हो गया है भूमि पूजन में विशेष तौर पर उपाध्यक्ष नंदकिशोर मीणा, आलोक माहेश्वरी, कन्हैया लाल,मनोज,जियालाल ,रतनलाल ,अरुण, जयप्रकाश, मनीष कुमार, कांता प्रसाद, मीडिया प्रभारी पारस गुप्ता, दीपक कुमार संजय कुमार,आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share