
● दिन बदले, महीने बदले, बदल गये साल पर सवाल वही का वही है, पुलवामा अटैक में 300 किलो RDX कहां से आया ? : एडवोकेट विवेक हंस गरचा
चंडीगढ़ – की शाम जब सारे शहर के लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे थे और हज़ारों युवा जो पश्चिम सभ्यता का शिकार होकर वेलेंटाइन के नशे में डिस्को, बार इत्यादि में नशे में झूम रहे थे। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ शहर का वह क्रांतिकारी युवा जो शहर वासियों के हक़ो की लड़ाई की आवाज़ को हर क्षेत्र में बुलंद करता आया है, गरीबों की मदद के लिए तैयार रहने वाला युवा न्यू कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो एवम नौजवान क्रांतिकारी सेवा दल के चेयरमैन एडवोकेट विवेक हंस गरचा 14 फरवरी की शाम के दिन जम्मू – कश्मीर के पुलवामा गांव में शहीद हुए 44 जवानों और सव्तंत्रता सेनानियों को परिवार सहित चंडीगढ़ वॉर मेमोरियल सैक्टर -3 श्रद्धांजलि देने पहुँचे। जहां उन्होंने सवतंत्रता सेनानियों और पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को शत-शत नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा शहादत के किस्से, इंक़लाब की कहानी बरसों तक याद करेगा देश का हर नागरिक वीर जवानों की कुर्बानी उन्होंने कहा मोदी सरकार से जवाब लेकर रहेंगे। क्योंकि दिन बदले, महीने बदले, बदल गये साल पर सवाल वही का वही है, पुलवामा अटैक में 300 किलो RDX कहां से आया ?