गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, NH-24 पर हंगामा




दिल्ली / गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर स्थित गाजीपुर क्षेत्र में रविवार देर रात 32 वर्षीय रोहित की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह नेशनल हाईवे-24 पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नसीम और तारिक नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, स्थिति सामान्य स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच, स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है।फिलहाल, NH-24 पर यातायात सामान्य हो गया है, लेकिन पुलिस सतर्कता बनाए हुए है और इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share