जहां सरकारी जमीन नहीं हैं, वहां किराए पर जमीन लेकर मोहल्ला क्लीनिक चलाना गलत नहीं है, कई सरकारी दफ्तर भी किराए पर चल रहे हैं- सत्येंद्र जैन




नई दिल्ली – चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा मोहल्ला क्लीनिको को लेकर किया गया दावा आखिरकार सच साबित हुआ। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा जीत गई तो वह दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर देगी। दिल्ली में सरकार बने अभी एक महीने भी नहीं हुए और भाजपा ने 250 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का एलान कर अरविंद केजरीवाल के दावे पर मोहर लगा दी। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा के इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जनता की सेवा के लिए 550 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे, जहां सारा इलाज बिल्कुल मुफ्त होता है। भाजपा इनमें से 250 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करके दिल्लीवालों को सजा देना चाहती है, जबकि उसे और मोहल्ला क्लीनिक खोलने चाहिए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि गुरुवार को भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता की सेवा के लिए दिल्ली के अंदर जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले थे। मोहल्ला क्लीनिकों में सभी का इलाज मुफ्त किया जाता है। हर मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर, दवाइयां और 365 टेस्ट की फ्री सुविधा उपलब्ध है। 365 टेस्ट में से कई टेस्ट ऐसे भी हैं, जो कई बड़े अस्पतालों में भी नहीं होते हैं। लोग अपनी छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज अपने घर के बिल्कुल पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक में जाकर कराते हैं। मोहल्ला क्लीनिक खोलने के पीछे आम आदमी पार्टी की सरकार का ध्येय यह था कि लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े। इसलिए इसका नाम मोहल्ला क्लीनिक रखा गया था, ताकि लोग पैदल जाकर इलाज करा सकें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरी दिल्ली में लगभग 550 मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। भाजपा की सरकार इन 550 मोहल्ला क्लीनिकों में से 250 को बंद करने जा रही है। यह दिल्ली की जनता के साथ बहुत बड़ा अत्याचार है। भाजपा यह गलत कदम उठाने जा रही है। भाजपा को तो दिल्ली के अंदर और मोहल्ला क्लीनिक खोलने चाहिए। भाजपा कहना चाहिए कि ‘‘आप’’ की सरकार ने 550 मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे, भाजपा की सरकार एक-दो महीने में 1 हजार मोहल्ली क्लीनिक खोलेगी। लेकिन मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। एक तरफ तो भाजपा मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदल कर अरोग्य मंदिर रख रही है और दूसरी तरफ इन मंदिरो को ही बंद कर रही है। आम आदमी पार्टी अपील करती है कि भाजपा दिल्ली में एक भी मोहल्ला क्लीनिक बंद न करे, बल्कि ज्यादा से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक जल्द से जल्द खोले। सत्येंद्र जैन ने कहा कि किराए के मकान में मोहल्ला क्लीनिक का चलाया जाना गलत काम नहीं है। किराए के मकान में सरकारी दफ्तर भी चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी का विचार था कि मोहल्ला क्लीनिक उसी मोहल्ले में होना चाहिए। अगर एक गांव के बाहर मोहल्ला क्लीनिक बना दे ंतो वहां लोग नहीं जाएंगे, लेकिन गांव के अंदर ही मोहल्ला क्लीनिक बना दें तो उसमें लोग जाएंगे। किसी अनधिकृत कॉलोनी में थोड़ी सी जगह किराए पर लेकर मोहल्ला क्लीनिक खोल दें तो उसमें गलत क्या है? दिल्ली सरकार के पास जमीन ही नहीं है। इसलिए सरकार ने किराए पर जगह लेकर मोहल्ला क्लीनिक बना दिया। हमारी सरकार से पहले भी दिल्ली सरकार जगह-जगह किराए पर जमीन लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन कर रही थी। इन मोहल्ला क्लीनिकों में हर रोज करीब 75 हजार लोगों का इलाज किया जाता है। मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटाइज्ड हैं। किसी भी वक्त पता कर सकते हैं कि किस मोहल्ला क्लीनिक में कितने मरीज आए। भाजपा के अनुसार, अगर ये 250 मोहल्ला क्लीनिक जमीन पर नहीं हैं, सिर्फ पेपर में ही हैं तो फिर इनको बंद करने की जरूरत क्यों है? उन्होंने कहा कि भाजपा मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करना चाहती है और दिल्ली की जनता को दंडित करना चाहती है। केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे, इसलिए भाजपा की सरकार उसे बंद कर देगी, यह ठीक नहीं है। अगर ऐसे ही पहले की सरकार के काम बंद कर देंगे तो अच्छी बात नहीं है। हमारे बनाए मोहल्ला क्लीनिकों का बड़े-बड़े संस्थान अध्ययन कर रहे हैं, पीएचडी कर रहे हैं कि इतना अच्छा हेल्थ मॉडल दिया गया है। भाजपा सरकार को इसे आगे बढ़ाना चाहिए। इसको बंद करने का कोई मतलब नहीं है।

Please follow and like us:
Pin Share