ईमानदारी की राजनीति करने के लिए हमें हमेशा लोगों से सपोर्ट मिला है, इस बार भी दिल्ली और देश भर के लोग सपोर्ट करेंगे- आतिशी



नई दिल्ली –  दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरूआत की है। उन्होंने दिल्ली और देश भर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गलत तरीके से रुपए इकट्ठा करना एक मुख्यमंत्री के लिए बहुत आसान है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं। अगर हम फ्लाइओवर बनाने वाले से पैसे लेते तो कुछ महीने में ही फ्लाईओवर में दरारें पड़ जातीं। अगर प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों वालों से पैसे लेते तो हम सरकारी स्कूल-अस्पताल ठीक नहीं कर पाते और न तो दिल्लीवालों को फ्री इलाज दे पाते। वहीं, दूसरी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों व बिजनेसमैन से पैसे लेती हैं और सत्ता में आने के बाद उनके लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी की राजनीति करने के लिए हमें हमेशा लोगों से सपोर्ट मिला है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी दिल्ली और देश भर के लोग atishi.aamaadmiparty.org लिंक पर जाकर मुझे आर्थिक सहयोग करेंगे। दिल्ली और देश भर के लोगों ने हमेशा चुनाव लड़ने के लिए ‘‘आप’’ को दान दिया- सीएम आतिशी आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि जबसे आम आदमी पार्टी बनी है, तबसे दिल्ली के आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया। दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को डोनेट किया और उसे चुनाव लड़ने के पैसे दिए। 2013 में जब हम पहला चुनाव लड़े थे, हम दिल्ली में घर-घर जाते थे तो कोई हमें 10 रुपए, 50 रुपए, 100 रुपए तो कोई 500 रुपए देता था। लोगों के इन छोटे-छोटे डोनेशन से आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और जीता। जब हम नुक्कड़ सभा करते थे, तो एक चादर फैलाते थे और दिल्ली के गरीब से गरीब परिवार से आने वाले भी अनेकों लोग इस ईमानदार राजनीति को सपोर्ट करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार उसमें पैसे डालते थे। सिर्फ 2013 में ही नहीं, बल्कि 2015 और 2020 के चुनाव में भी देशभर से आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को ईमानदार राजनीति करने के लिए डोनेट किया। बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेने की वजह से ही ‘‘आप’’ की ईमानदार और काम की राजनीति संभव हो पाई। सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा आम लोगों के छोटे-छोटे चंदे से चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपए की जरूरत, देश भर के लोग सपोर्ट करें सीएम आतिशी ने कहा कि आज मुझे खुशी है कि मैं कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए एक क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत कर रही हूं। इस क्राउड फंडिंग कैंपेन का मकसद है कि जो 40 लाख रुपए मुझे अपनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए चाहिए, मेरी आज दिल्ली और देशभर के लोगों से अपील है कि वो सामने आएं और इस क्राउड फंडिंग कैंपेन में मुझे सपोर्ट करें। इस क्राउड फंडिंग कैंपेन का लिंक  atishi.aamaadmiparty.org है। सीएम आतिशी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से इस लिंक पर डोनेट कर सकते हैं। आप चाहें तो 100 रुपए, 1000 रुपए या उससे ज्यादा पैसे डोनेट कर सकते हैं। आपके इस सपोर्ट से मैं कालकाजी विधानसभा में अपना चुनाव लडूंगी। अगर गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करने होते तो एक दिन भी नहीं लगता। विधायक, मंत्री और अब सीएम के रूप में दिल्लीवाले हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।भाजपा पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठा करती है। उधर, ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी को मैं पिछले कई सालों से जानती हूं। वो सही मायने में दिल्ली की बेटी हैं। इन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ाई की और उसके बाद ऑक्सफोर्ड में पढ़ने गईं। आतिशी चाहतीं तो ऑक्सफोर्ड से पढ़ने के बाद कहीं भी बढ़िया से बढ़िया नौकरी कर सकती थीं। हजारों-करोड़ों रुपए कमा सकती थीं। लेकिन उनके दिल में हमेशा भारत को आगे बढ़ाने का जज्बा रहा। इसलिए वो भारत वापस आईं। पिछले दो दशक से उनकी लगातार यही मुहिम रही है कि किस तरह हम देश को आगे बढ़ा सकते हैं। शायद देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा होगा कि एक सिटिंग मुख्यमंत्री 40 लाख रुपए चंदा इकट्ठा करने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन लॉन्च कर रहा हो। रीना गुप्ता ने कहा कि कुछ दिनों पहले देश के ही एक राज्य में 40 फीसद की सरकार चल रही थी। जहां कोई भी ठेका देने से पहले 40 फीसद सरकार को देना पड़ता था। देश को आतिशी जैसे और लीडर्स की जरूरत है। यही लीडर्स हमारे देश को आगे बढ़ा सकते हैं। आतिशी बहुत मेहनती हैं। एक नेता के बारे में कहा जाता है कि वो 18 घंटे काम करते हैं, लेकिन मैं अपने अनुभव से बता सकती हूं कि आतिशी 18 घंटे से भी ज्यादा काम करती हैं। हमारी सबसे यही अपील है कि इस समय देश को पढ़े-लिखे, ईमानदार और मेहनती नेताओं की जरूरत है, और आतिशी इसका एक बड़ा उदाहरण हैं। लोग आगे आएं और इनके कैंपेन को सपोर्ट करें।

Please follow and like us:
Pin Share