क्षीर सागर महाराज का वर्षायोग समारोह

PU

नई दिल्ली। दिगम्बर जैन समाज एवं दिगम्बर जैन साधु आहार समिति द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गणचार्य 108 कुंथुसागर महाराज के परम शिष्य 108 आचार्य क्षीर सागर महाराज का पावन वर्षायोग हुआ और चतुर मास कलश की स्थापना हुई। जैन धर्म मे चौबीस तीथर्रकर होते है तीथर्र कर एक सर्वोच पद होता है। सर्वप्रथम ऋषभदेव तीर्थंकर व भगवान महावीर चौबीसवे तीथर्रकर है। आज यहां कलश विराजमान किये ओर चित्र अनावरण हुआ। शास्त्र वेद हुआ, मांगलाचरण हुआ, और साथ ही साथ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। ओर इसके पश्चात कलश को विधिवत शुद्धि करके कलश की स्थापना की। अंत मे आचार्य के मंगल आशीर्वाद के साथ प्रोगाम का समापन हुआ।: इस कार्यक्रम मे स्थानीय लोगो के साथ साथ कई गणमान्य ने भी हिस्सा लिया,इस मौके पर पूर्व मेयर निर्मल जैन, लवकेश जैन, सचिन जैन, विनोद जैन, आशीष जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।