अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ‘‘आप’’ ने अपने सारे वादे पूरा करके दिखाया है, अब हाउस टैक्स को लेकर बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं- महेश खिंची




नई दिल्ली –  नगर निगम की ‘‘आप’’ सरकार ने होली से पहले हाउस टैक्स को लेकर दिल्लीवालों को बहुत बडा तोहफा देने का एलान किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने फैसला लिया है कि जो लोग तय समय सीमा के अंदर वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूरा हाउस टैक्स जमा कर देंगे, उनका पिछला बकाया सारा हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा। साथ ही, अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में 100 गज के मकानों और रिहायशी क्षेत्र में चल रही दुकानों का 100 फीसद और 100 से 500 गज के मकानों का 50 फीसद हाउस टैक्स माफ किया जाएगा। इसके अलावा, अभी तक दिल्ली के 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट को हाउस टैक्स में कोई रियायत नहीं मिलती थी, लेकिन अब इनका भी अगले वित्तीय वर्ष में 25 फीसद हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा। 25 फरवरी को होने वाले एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी की सरकार इस प्रस्ताव को पास कर देगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह, नेता दुर्गेश पाठक, मेयर महेश खींची और नेता सदन मुकेश गोयल सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता कर इस बड़े फैसले की जानकारी दी। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा से आम लोगों के फायदे और उनकी जिंदगी में सहूलियत देने के लिए काम किया है। इसी दिशा में एमसीडी एक बहुत बड़ा कदम उठा रही है। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके तहत जो लोग 2024-25 के हाउस टैक्स का भुगतान कर देंगे, उनका पिछला सारा बकाया हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा। यह बहुत बड़ी घोषणा है कि 2024-25 के हाउस टैक्स का भुगतान करने पर उनके पुराने सारे हाउस टैक्स माफ कर दिए जाएंगे। संजय सिंह ने बताया कि समय से हाउस टैक्स का भुगतान करने पर अगले वित्तीय वर्ष में 100 गज से 500 गज तक के भवन का हाउस टैक्स आधा किया जाएगा। वहीं, 100 गज से कम बने भवनों का हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। रिहायशी मकानों में जिनमें दुकानें चल रही हैं और उनके व्यावसायिक हाउस हैं, उनका हाउस टैक्स माफ किया जाएगा। दिल्ली के अंदर 1300 से ज्यादा मकान ऐसे हैं, जिनको हाउस टैक्स का फायदा नहीं मिलता है। उन्हें इसमें किसी तरह की भी छूट का फायदा नहीं मिलता है। इसलिए उनके बारे में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है कि दिल्ली के अंदर जो 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट हैं, उनका 25 फीसद तक हाउस टैक्स माफ किया जाएगा। वहीं, ‘‘आप’’ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि डेढ़ साल पहले दिल्ली की एमसीडी में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, उससे बहुत अच्छे-अच्छे काम हो रहे हैं और कई सारी चीजें जमीन पर उतर रही हैं। एक सबसे बड़ी समस्या थी कि पहले एमसीडी कर्मचारियों को कभी समय पर वेतन नहीं मिलता था, आखिरी बार उन्हें 2008-2009 में समय पर वेतन मिला था। उन कर्मचारियों को आज महीने की पहली तारीख को वेतन मिलता है, क्योंकि अब एमसीडी की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। जहां पहले एमसीडी भ्रष्टाचार के चलते घाटे में रहती थी, लेकिन अब एमसीडी फायदे में आने लग गई है दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट हैं, उन्हें किसी भी हाउसिंग स्कीम का फायदा नहीं मिलता। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने फैसला लिया है कि 1300 अपार्टमेंट में समय से हाउस टैक्स जमा करने वाले लोगों को हाउस टैक्स में 25 प्रतिशत का रिबेट मिलेगा। यह एक बहुत बड़ा निर्णय है। यह एमसीडी के अंदर एक बहुत बड़ा टैक्स सुधार है, जो भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने का काम करेगा। इसके जरिए हम लोगों को टैक्स देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, क्योंकि इसकी आड़ में बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा था। हम लोगों को प्रोत्साहित करेंगे कि वे इस स्कीम का फायदा लें। 25 फरवरी को एमसीडी सदन में हम इस प्रस्ताव को पास करके इसे जल्द दिल्ली में लागू करेंगे। दिल्ली के लोग 2025-26 वित्तीय वर्ष में इन सभी चीजों का फायदा उठा सकेंगे। साथ ही इसके लागू होने के बाद जो इसकी समय सीमा निर्धारित होगी, उसके तहत इसका लाभ लिया जा सकेगा। मेयर महेश खिची ने बताया कि जो 2024-25 के वित्तीय सत्र का हाउस टैक्स भर देगा, उसका हम पुराना सारा बकाया हाउस टैक्स माफ कर देंगे। क्योंकि लोग इससे बहुत परेशान हैं, उनके 10-10 साल पुराने हाउस टैक्स पर पेनल्टी बढ़ती जा रही है। उन्हें हाउस टैक्स भरने में बहुत दिक्कत आ रही है। अधिकारी उन्हें बहुत तंग करते हैं। साथ ही 100 से 500 गज तक के सभी मकानों का हाउस टैक्स आधा कर दिया जाएगा। वहीं 100 गज तक के मकानों का हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। रिहायशी इलाकों में बनी दुकानों का कमर्शियल टैक्स भी माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा आज तक कभी दिल्ली के 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट को हाउस टैक्स में छूट नहीं मिली, पहली बार हमारी सरकार उन्हें तोहफा देने जा रही है कि अगर वे समय से अपना हाउस टैक्स भरते हैं तो उन्हें भी 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ये सारे ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं दिल्लीवासियों को बधाई देता हूं। हम आपके हित और भलाई के लिए हमेशा तत्पर हैं और आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेंगे। उधर एमसीडी नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम से भ्रष्टाचार को खत्म करने के हमारे सिद्धांत के तहत आज दिल्ली के लोगों को एक विशेष तोहफा देने जा रहे हैं। यह भ्रष्टाचार के ऊपर बहुत बड़ा कुठाराघात है। दिल्ली की जनता को बहुत फायदा मिलेगा। ‘‘आप’’ सरकार ने करीब एमसीडी में अब तक 8 हजार लोगों को पक्का किया है और 12 हजार और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जा रही है।अब सभी कर्मचारियों को अब समय पर वेतन मिल रहा है। वहीं जिस तरह से आज हाउस टैक्स भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है, जहां बकाया हाउस टैक्स के नाम पर अधिकारी और इंस्पेक्टर जनता को परेशान करते हैं, उनसे घूस मांगते हैं। इससे दिल्ली की जनता को छुटकारा मिले और साथ ही एमसीडी का राजस्व भी बढ़े, इसे देखते हुए एमसीडी में हमारी पार्टी के नेतृत्व ने फैसला लिया है कि 2024-25 सत्र में जो भी व्यक्ति अपना हाउस टैक्स दे देगा, उसका पिछला सारा बकाया हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा। मुकेश गोयल ने आगे कहा कि अगले वित्तीय सत्र से 100 से 500 गज के मकानों का हाउस टैक्स आधा कर दिया जाएगा। 100 गज से कम के सभी मकानों का हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ किया जाएगा। वहीं रिहायशी इलाकों में दुकानदारों पर लगने वाला सारा कमर्शियल टैक्स माफ किया जाएगा। साथ ही दिल्ली के 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को हाउस टैक्स समय से भरने पर 25 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। यह दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। इससे दिल्ली में रह रहे प्रत्येक वर्ग के लोगों को भरपूर फायदा मिलेगा। हम दिल्ली की जनता से अपील करते हैं कि वे 2024-25 का अपना हाउस टैक्स जमा करें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।

Please follow and like us:
Pin Share