नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक महिला से तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता का पति अपनी पहली पत्नी को साथ रखना चाहता है। इसका विरोध करने पर उसने फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 36 वर्षीय फरजाना अपनी मां के साथ लाल कुआ इलाके में रहती हैं। वर्ष 2010 में उसकी शादी भजनपुरा में रहने वाले जलालुद्दीन के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनका पति जलालुद्दीन पहले से शादीशुदा है। इसके लेकर पति से विवाद हो गया और वह मायके में रहने लगी। उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में मुकदमा भी कर दिया। आरोप है 3 जलाई को उनका पति अपनी पहली पत्नी को साथ रखने के लिए घर लेकर आ गया। इसका उन्होंने विरोध किया तो पति ने फोन से तीन तलाक दे दिया।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies