
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली की जीत को लेकर व्यापारियों में काफी खुशी है इसको लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने जगह-जगह मिठाई बटी और एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, गोपाल ग्रोवर व्यापारी नेता हरजीत सिंह छाबड़ा, रमन हांडा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़ी खुशी की बात है जिस प्रकार भाजपा पूरे बहुमत के साथ दिल्ली में आई है। इससे व्यापारियों में उम्मीद जगी है के आने वाले समय में बड़ी खुशी की बात है जिस प्रकार भाजपा पूरे बहुमत के साथ दिल्ली में आई है। इससे व्यापारियों में उम्मीद जगी है के आने वाले समय में दिल्ली में केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार मिलकर तेजी से विकास करेगी और जो भी मुख्यमंत्री बनेंगे उसको फेडरेशन का एक डेलिगेशन मिलकर सदर बाजार की समस्याओं से अवगत कराएगा और सदर बाजार विकास बोर्ड की मांग करेगा।