
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक में विपक्ष की आपत्तियों को शामिल नहीं करने पर भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। “आप” के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में पेश हुए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट को कूड़ेदान में डालकर इसका मजाक बनाया है। मैं जेपीसी का सदस्य था। लोकतंत्र में सभी पार्टियों को अपनी राय देने का हक है। हमने रिपोर्ट में अपना विरोध जताया था, लेकिन उसे शामिल नहीं किया गया। आज ये वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं। कल को गुरुद्वारे, मंदिरों और चर्चों की जमीनें कब्जा करने के लिए बिल लाएंगे और जमीनें अपने दोस्तों को दे देंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं वक्फ बोर्ड को लेकर बनी जेपीसी का सदस्य था। बड़े अफसोस बात है कि विपक्ष के सदस्यों ने जो अपना डिसेंट नोट दिया, उन्होंने जो अपना विरोध दर्ज कराया, उनका विरोध भी शामिल नहीं किया गया। इन्होंने जेपीसी रिपोर्ट को मजाक बना रखा है। लोकतंत्र के अंदर अलग-अलग पार्टियों को अपनी राय देने का हक है। ये हमारी राय से सहमत और असहमत हो सकते हैं लेकिन उसे कूड़ेदान में कैसे डाल सकते हैं? याद रखना, इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। ये आज शुरुआत है। ये आगे गुरुद्वारे, मंदिरों और चर्चों की जमीनें कब्जा करने का बिल लाएंगे और सारी जमीन कब्जा करके अपने दोस्त अडानी और चंद पूंजीपतियों को दे देंगे। इससे पहले, संजय सिंह ने राज्यसभा में कहा कि मैं इस पूरी रिपोर्ट में जेपीसी का सदस्य हूं। हमने अपना पक्ष रखा। ये हमारे पक्ष सहमत हो सकते हैं या असहमत हो सकते हैं लेकिन उसे कूड़ेदान में कैसे डाल सकते हैं? विविधता में एकता भारत की विशेषता है। अलग-अलग धर्म के लोगों को अपनी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से पूजा- अर्चना और उपासना करने की छूट है। आज ये वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं। कल गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जा करेंगे। फिर मंदिर की जमीन पर कब्जा करेंगे और फिर चर्च की जमीन पर कब्जा करेंगे।