यह चुनाव काम और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा, जनता का विश्वास हमारे साथ, हम जरूर जीतेंगे – केजरीवाल




नई दिल्ली – केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को अब कमर कस कर चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने का आह्वान किया है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम ज़रूर जीतेंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोग एक बार फिर से अपने परिवार के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य देने वाले मुख्यमंत्री को चुनेंगे। दिल्ली के लोग एक बार फिर से उन्हें 24 घंटे और जीरो बिजली बिल देने वाले नेता को चुनेंगे। दिल्ली के लोग एक बार फिर से 5 फरवरी को उनके परिवारों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने वाले, महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा कराने वाले और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी से लागू करने वाले ईमानदार और दूरदर्शी नेता अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे। दिल्ली के लोग एक बार फिर से अपने बच्चों का भविष्य और दिल्ली को साफ-सुथरा, सुंदर शहर बनाने के सपने को चुनेंगे और उस सपने को सच करने के लिए ईमानदारी और बहुत सोच समझकर वोट करेंगे। मैं सभी दिल्लीवासियों को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं कि एक बार फिर से उनके पास लोकतंत्र का महान अवसर है। वह अपने बच्चों के लिए अच्छा भविष्य, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य चुनें। महंगाई से लड़ने के लिए मदद देने वाली सरकार को चुनें। साथ ही, वोट जरूर डालें। जैसे चुनाव आयोग ने भी कहा कि 5 फरवरी को बुधवार का दिन है, वोट जरूर डालने जाएं। 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहे थे। हमें भरोसा है कि दिल्ली के लोग मिलकर फिर से दिल्ली में काम करने वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएंगे। आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए पूरी तैयारियां पहले से तेज कर दी थीं। आज चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पार्टी अपने कैंपेन और तेजी के साथ अगले चरण में ले जाएगी। पार्टी के 70 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। आज आम आदमी पार्टी ने अपना ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है। अब पूरी पार्टी और सभी उम्मीदवार कैंपेन सॉन्ग के साथ जनता के बीच में जाएंगे और हमें भरोसा है कि जनता फिर से काम करने वाली सरकार दिल्ली में बनाएगी। पिछली बार की तरह ही भाजपा की बहुत कम सीटें आएंगी और “आप” को एक बड़ा बहुमत मिलेगा- सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे मन में सिर्फ एक ही डर था कि कहीं भाजपा चुनाव से डरकर इस चुनाव को टाल ना दें।  हमारे बीच में यही बात थी कि भाजपा का जनता के बीच में कोई नेरेटिव नहीं है, कोई प्रोग्रेसिव बात नहीं है, उनकी चुनाव की कोेई तैयारी नहीं दिख रही है। कहीं ऐसा नहीं हो कि ये एमसीडी चुनावों की तरह दिल्ली विधानसभा के चुनाव टाल ना दें। मगर अब चुनाव हो रहे हैं तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे लगता है कि पिछली बार की तरह ही भाजपा को बहुत कम सीटें आएंगी। वहीं, आम आदमी पार्टी को छोटा बहुमत नहीं बल्कि एक बड़ा बहुमत मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं, बुजुर्गों, पुजारियों, ग्रंथियों और ऑटोवालों को गारंटी देकर हर वर्ग का ख्याल रखा है- प्रियंका कक्कड़ आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली के लिए प्लान है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली के लिए गारंटियां दी हैं। हमने महिलाओं को महिला सम्मान योजना के लिए तहत प्रतिमाह 2100 रुपए सम्मान राशि और पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत हर पुजारी और ग्रंथि को प्रतिमाह 18 हजार रुपए देने की अगली गारंटी दी है। आम आदमी पार्टी ऑटो चलाने वाले भाइयों के लिए भी बहुत गारंटियां दी हैं। हमने हर वर्ग का ध्यान रखा है। हम पिछले कार्यकाल में भी हर वर्ग को साथ लेकर चले। हमने हर वर्ग के लिए काम किया। जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुत सपोर्ट किया है और हम उम्मीद करते हैं कि भगवान का और दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद हम पर बना रहेगा। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के बीच रहती है और जनता के काम करती है इसलिए हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उम्मीद है कि जिस तरह मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपनी प्रेस वार्ता में बताया, तो भाजपा नेता प्रवेश वर्मा जो खुलेआम काला धन बांटते हुए देखे गए थे और स्वीकार कर रहे थे उनपर कार्रवाई होगी। ताकि निष्पक्ष चुनाव हो जाएं। उम्मीद है जिस तरह आप सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का केस सामने आया था कि किसी ने उनका नाम काटने के लिए दो फर्जी याचिकाएं डाली थी और इसी तरह नई दिल्ली विधानसभा में देखा गया कि बड़ी तादाद में नाम काटने के करीब 5.5 हजार आवेदन और नाम जोड़ने के करीब डेढ़ हजार आवेदन आए। इसपर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेकर 24 लोगों के ऊपर आठ एफआईआर की। हमें उम्मीद है कि जो भी याचिकाएं हमने डाली हैं और शिकायतें की हैं, चुनाव आयोग उनपर जल्द कार्रवाई करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों। आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा जिला निर्वाचन आयोग पर दवाब डालने के सवाल पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दबाव हम पर डाला जा रहा है क्योंकि हम ये मुद्दा बार-बार उठा रहे हैं। लेकिन हम चुप नहीं होंगे। हमने शाहदरा विधानसभा में भी दिखाया कि कैसे एक भाजपा नेता ने नाम काटने के लिए 11 हजार एप्लीकेशन डाली और इसपर चुनाव आयोग ने संज्ञान भी ले लिया था। लेकिन जब हमने आवाज उठाई और सीईसी से मिले तब जाकर यह प्रक्रिया रुकी। इसी तरह नई दिल्ली विधानसभा में भी हम बार-बार यह मुद्दा उठा रहे हैं कि 29 नवंबर को समरी रिवीजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बहुत बड़े स्तर पर नाम जोड़ने और हटाने की एप्लीकेशन आई हैं। खुद आपत्तिकर्ताओं ने भी मना कर दिया कि उन्होंने यह एप्लीकेशन नहीं डाली हैं। तो फिर वो लोग कौन हैं जो इन आपत्तिकर्ताओं के नाम का इस्तेमाल करके ये एप्लीकेशन डाली हैं? निष्पक्ष चुनाव के लिए बहुत जरूरी है कि इसपर जल्द कार्रवाई हो।

Please follow and like us:
Pin Share