इन्होंने ‘‘आप’’ के खिलाफ कितनी जांचें करवा ली, लेकिन कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि कोई घोटाला ही नहीं हुआ- प्रियंका कक्कड़



नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और फर्जी केस बनाने पर भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ फिर से एक झूठा मामला तैयार किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को हमेशा परेशान करने में लगी रहती है। इसी कड़ी में यह एक और प्रयास है। इसके अलावा और कुछ नहीं है। उधर, इस मुद्दे पर ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आरोप लगाए गए हैं कि केंद्र सरकार की नवरत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की भारतीय इलेक्ट्रौनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को 7 करोड़ रुपए की रिश्वत दी, ताकि उनकी 16 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ कर दी जा सके। यह कितना हास्यास्पद आरोप है। क्या केंद्र सरकार 16 करोड़ रुपए का जुर्माना लगने पर इसे माफ करवाने के लिए कोर्ट नहीं जा सकती थी। 16 करोड़ का जुर्माना माफ करवाने के लिए उन्होंने दिल्ली सरकार को सात करोड़ रुपए की रिश्वत दी। प्रियंका कक्कड़ ने पूछा कि केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को किसने यह रिश्वत दी है? दरअसल, यह भाजपा का हताशा भरा प्रयास है। आज तक इन्होंने हमारे खिलाफ कितनी कार्रवाई और जांचें करवा लीं। लेकिन एक चवन्नी का कहीं कोई प्रमाण नहीं मिला और आगे भी नहीं मिलेगा। क्योंकि कहीं कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। भाजपा को अपनी एजेंसियों को उन लोगों के पीछे लगाना चाहिए जो देश का पैसा लेकर भाग गए। पीएम मोदी का वादा था कि ये पैसा वापस लेकर आएंगे। भाजपा को अपनी जांच एजेंसियों का सही इस्तेमाल कर असली अपराधियों को पकड़ना चाहिए। भाजपा को यह पैसे और सार्वजनिक संसाधन की बर्बादी बंद करनी चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share