जम्मू कश्मीर में पर्यटको की हत्या पर रोष है : चेयरमेन ऑल इंडिया मीडिया क्लब






दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले की ऑल इंडिया मीडिया क्लब निंदा करता है। इस हृदय विदारक दुखद घटना में जान गंवाने वाले हिंदू, मुस्लिम,और विदेशी पर्यटक हैं। ऊपर वाला उन सभी की आत्मा को शांति दे। ऑल इंडिया मीडिया क्लब के राष्ट्रीय चेयरमैन  डा.एम.क्यू. मलिक का कहना है कि हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है हम इसकी भत्सरना करते कर रहे हैं। देश के तमाम नागरिकों को इस दुखद घटना से आघात पहुंचा है जो दुखी मन से इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। ऑल इंडिया मीडिया क्लब उन परिवारों का दर्द समझता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता है। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमें अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। ऑल इंडिया मीडिया क्लब गृहमंत्री अमित शाह से यह मांग करता है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और  हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो। ताकि हमारा देश संगठित रहे, आबाद रहे, खुशहाल रहे।