
नई दिल्ली – कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संगठन सृजन अभियान के तहत दिल्ली कांग्रेस के बूथ मैनेजमेंट कमेटी की ओर से ‘‘बूथ जीतो-चुनाव जीतो’’ बूथ मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली की सभी विधानसभाओं के बीएलए-1 तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, अ0भा0क0कमेटी के पूर्व सचिव रोहित चौधरी, लीगल विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन बूथ मेनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीएल-1 विधानसभा व जिला निर्वाचन कार्यालयों की बैठकों में भाग लेकर पार्टी का पक्ष मजबूती रखें। विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैठक की पूर्व सूचना व सुझाव भी दें। विधानसभा के सभी कॉंग्रेस साथियों के दिए गए डेटा को अपडेट करना, जिन साथियों का नाम उसमें नहीं है उसमें डाल कर प्रदेश आफिस में देना। विधानसभा के व जिले आदि वाट्सएप ग्रुप मैनेज करना, उनमे विधानसभा के सभी कॉंग्रेस साथियों को जोड़ना। विधानसभा के सभी कॉंग्रेस के साथियों के सहयोग से बीएल-2 साथियों का चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐंगे। देवेंद्र यादव ने कहा कि बूथ मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष राजेश गर्ग को बधाई देता हूँ, जिन्होंने प्रत्येक विधानसभा में बीएलए-1 और ज़िला स्तर पर बूथ मैनेजमेंट के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है। ये अपने-अपने क्षेत्र में तो बूथ स्तर पर टीम बना रहे हैं बल्कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ नियमित बैठक करके चुनाव की तैयारियों और लोगों के वोट बनवा कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के साथ साथ जो मतदाता शिफ्ट हो गए या जिनका देहांत हो गया है उनके वोट कटवाने का काम पूरी जिम्मेदारी से निभाते हैं। उन्होंने कहा के दिल्ली में तकरीबन 13680 बूथ हैं और कांग्रेस की जीत का रास्ता भी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर ही निकलेगा। उन्होंने कहा के बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को लागू करने के काम के साथ-साथ सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करके जनता तक सही संदेश पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।