सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी





नई दिल्ली- मुस्लिम समाज में शादियों पर बढ़ते खर्चो को कम करने और निकाह को सादगी से करने की एक पहल ऐतिहासिक लाल किला के आंगन में मौजूद सुनहरी मस्जिद में देखने को मिली, जहां कुरैशी बिरादरी के 12 युवक युवतियों का निकाह सादगी के साथ किया गया। इस निकाह समारोह में गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन व भाईचारा समिति के अध्यक्ष भाई मेहरबान कुरैशी, नज़ीर फूड़स के चेयरमैन हाजी मौहम्मद आफताब कुरैशी, प्रमुख समाज सेवी हाफिज जावेद, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, सीनियर जर्नलिस्ट जावेद रहमानी, चौधरी निज़ाम कुरैशी, भाजपा नेता मुस्तफ़ा क़ुरैशी ने खास मेहमान की हैसियत से शिरक़त की, इनके अलावा बिरादरी के और भी बहुत से जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। निकाह से पहले काजी साहब ने मजलिस को निकाह आसान करने और रोजमर्रा की जिंदगी को इस्लामी तरीक़े से जीने पर रोशनी डाली उन्होंने खास तौर से मौत के बाद की जिंदगी की तैयारी पर फोकस किया। निकाह के बाद महफिल में मौजूद मेहमानों ने दुल्हों को मुबारकबाद दी और रिश्तेदारों ने भी एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की। बहुत ही खुशगवार माहौल यहां देखने को मिला और सभी ने इस महफ़िल में सादगी से हुए निकाह की तारीफ की। इस मौके पर भाई मेहरबान कुरैशी ने कहा कि सामुहिक विवाह के चलन को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा और दहेज को जड़ से खत्म करने की भी हम कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा शादियों पर होने वाले खर्चों को कंट्रोल करने से ना सिर्फ समुदाय तरक्की करेगा बल्कि समुदाय देश की तरक्की में भी भागीदार बनेगा।

Please follow and like us:
Pin Share