व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की ली शपथ



● फेडरेशन पर यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में यमुना जी की  अविरलता और निर्मलता के लिए यमुना भिक्षु रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में सदर बाजार में भिक्षाटन महायज्ञ आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से गणमान्यजन शामिल हुए और यमुना शुद्धिकरण के इस संकल्प को समर्थन दिया। इस अवसर पर श्री रविशंकर तिवारी जी ने फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंदर महेंद्रु, राजकुमार गुप्ता, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल से उपकोषाध्यक्ष गोपाल ग्रोवर, व्यापारी नेता वरिंदर सिंह, नरेंद्र गुप्ता, राजीव सोहर, कुलदीप सिंह, सुनील पुरी, मुकेश शर्मा, अभय सभरवाल, तरुण सोनी सहित अनेक व्यापारियों ने यमुना जी की सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़े दुख की बात है बड़ी दुख की बातें दिल्ली के पानी व हवा जिस प्रकार खराब होती जा रही है यह लोगों की बीमारी का कारण बनता जा रहा है जिसमें बच्चे क्या महिलाएं, बुजुर्ग के साथ साथ नौजवान भी इसके चपेट में आ रहे हैं। जिससे लोगों का जीना दुर्बल होता जा रहा है। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव  ने कहा करोड़ों रुपए का बजट होने के बावजूद भी यमुना जी की सफाई का कार्य नहीं हो पाया। सरकार को चाहिए इसके लिए प्रधानमंत्री यमुना शुद्धिकरण आयोग बनाए एक   जिसमें सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के पूर्व जज हो और आयोग का कार्य युद्ध स्तर पर कार्य करना होना चाहिए। इस अवसर पर यमुना भिक्षु रविशंकर तिवारी जी ने कहा कि यमुना जी की सफाई के लिए वह भिक्षा मांग कर अभियान चलाएंगे और जगह-जगह लोगों को जागरूक करेंगे। क्योंकि अब समय रहते अगर हम यह कार्य नहीं कर पाए तो आने वाले समय में हमारे बच्चों का भविष्य बहुत ही भयानक होगा। इस अवसर पर आए हुए सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया और यमुना बचाने के लिए अपना समर्थन दिया और साथी श्री रविशंकर तिवारी जी का स्वागत किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share