दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है – गोपाल राय




नई दिल्ली – दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय ने गुरुवार को अपना नामांकन कर दिया। सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश तो गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा सीट से पर्चा भरा है। नामंाकन के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारी पार्टी के पास नैरेटिव है, नेता है और नीयत है। जबकि भाजपा के पास दिल्ली चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है। वह सिर्फ गाली-गलौंज करके, डरा-धमका कर और चुनाव आयोग का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ना चाहती है। उधर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारी पार्टी के पास नैरेटिव है, नेता है और नीयत है। भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है। वह सिर्फ गाली-गलौंज करके, डरा-धमका कर और चुनाव आयोग का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना चाहती है, जो मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पैसे, साड़ियां, बेडशीट और जूते बांट रहा है, तो यह तो सीधा-सीधा आपराधिक कृत्य है। आचार संहिता के तहत इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वरना हर बाहुबली लाखों-करोड़ों रुपए बांट कर चुनाव जीत जाएगा। उस पर एक एफआईआर करने से क्या होगा? चुनाव आयोग को प्रवेश वर्मा के उपर एक्शन लेना चाहिए, जैसे टीएन शेषन लिया करते थे। चुनाव आयोग को तुरंत प्रभाव से प्रवेश वर्मा को अयोग्य घोषित करना चाहिए। वरना यह माना जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश में लोग काफी ज्यादा उत्सुक हैं। भाजपा रोज नया चेहरा चलाती है। मंगलवार तक मीनाक्षी लेखी का नाम चल रहा था। फिर स्मृति ईरानी का नाम चलने लगा। बुधवार को कोई कह रहा था कि रोहन जेटली चुनाव लड़ेंगे। मुझे नहीं पता कि कौन चुनाव लड़ेगा लेकिन हम चाहते हैं कि कोई बड़ा चेहरा चुनाव लड़े। क्योंकि कोई बड़ा चेहरा आएगा तो मीडिया हमारा इंटरव्यू लेने आती रहेगी। इससे ज्यादा अच्छा क्या हो सकता है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर जनता की तरफ से आश्वस्त हैं। जनता बहुत कुछ नहीं चाहती है। लोगों को यह गलतफहमी है कि जनता पता नहीं क्या चाहती है? जनता आपकी परेशानियां भी समझती है। जहां भी शहर होंगे, वहां पानी, बिजली और सड़कों के मसले हमेशा रहते हैं। मसले आते हैं और वह हल भी होते हैं। जनता चाहती है कि उनका विधायक उनकी परेशानियों को सुने और उनका समाधान करे। उधर, नामांकन के बाद गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बाबरपुर की जनता ने काम के लिए फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है। यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि दिल्ली के हर परिवार की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए लड़ाई है। बाबरपुर की जनता ने इस बार अरविंद केजरीवाल की विकास की राजनीति को चुनने का मन बना चुकी है। दिल्ली के लोगों के दिल में एक बात बैठी हुई है कि उन्हें एक काम करने वाली सरकार चाहिए। इसलिए उन्हें केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है। गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर विधानसभा के लोगों ने मुझे काम करने का दो बार मौका दिया, उन सभी को दिल से शुक्रिया करता हूँ। इस बार भी लोगों के अंदर मेरे द्वारा किए गए काम के प्रति समर्थन है और वे चाहते हैं कि इस बार भी उनके विधानसभा से काम करने वाले विधायक को जिताया जाए।  5 फरवरी को हमें बाबरपुर विधानसभा में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट देकर बहुमत से जिताना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमें सेवा करने का मौंका दिया है और इस बार भी वे आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं। दिल्ली के लोगों का प्यार हमें पहले भी मिलता रहा है और इस बार भी मिलेगा। दिल्ली के लोगों को काम करने वाली सरकार बनानी है और दिल्लीवालों के मन में अरविंद केजरीवाल हैं। नामांकन से पहले सौरभ भारद्वाज ने अपने गांव के प्राचीन शिव मंदिर और प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कालका मां हमारे गांव की ईष्ट देवी हैं। हमारे यहां हर बड़ा और शुभ काम कालका माई के नाम से शुरु होता है। इसलिए आज हम कालकाजी मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने के लिए आए है और इसके बाद मैं अपना नामांकन दाखिल करुंगा। मेरी प्रार्थना है कि कालका माई का आशीर्वाद हम पर, हमारे गांव पर और दिल्ली पर बना रहे। मां का हर बच्चा पूरे आत्मविश्वास में रहता है क्योंकि करने वाली कालका मां हैं, वही सब करती हैं।

Please follow and like us:
Pin Share