सर्वसम्मति से भारतीय लघु एवं मध्य समाचार पत्र महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए






नई दिल्ली : भारतीय लघु एवं मध्यम समाचार पत्र महासंघ की आम बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जगन्नाथ मंदिर सभागार, हौज खास में संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी  शिवप्रकाश एवं  के. संजीव की देखरेख में हुई, जिसमें संगठन के संविधान के अनुसार वर्ष 2025-2027 के लिए चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए तथा सर्वसम्मति से डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया तथा उन्हें अपने स्तर पर नामांकन दाखिल करने वाले लोगों को अधिकार देने तथा भविष्य में संगठन का विस्तार करने का अधिकार दिया गया, जिसके अनुपालन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सामंतराय ने  बी.एस. देशपांडे को महासचिव, वीरेंद्र कुमार सैनी को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। सुरेंद्र वर्मा, शंकर कोडाला, सीएचएम मलिकार्जुन , के.डी. मिश्रा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सुनीता उपाध्याय, धीरज कुमार, नरेंद्र बाबू, राधाश्याम पांडा  शिवानी जलोटा को संयुक्त महासचिव चुना गया, साथ ही अमन नारायण स्वामी, उदय सीमा, एएल वासवगौड़ा को राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सामंतराय नियुक्त  संतोष कुमार यदु और भानुप्रप नायक को छत्तीसगढ़ और ओडिशा समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया नवनीत रावत को राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक बनाया गया एएल शेखर, चेनागौड़ा, हरि डी सूजा, कृष्ण कुमार, शिवशंकर, बडापा, एमसी मदाथा, एमसी रामलिंगया, बसवेगौड़ा,  अद्वीशप्पा,  जयकुमार, भूपेन्ह नायक, शिवशंकर, पुष्पक मित्रोवाणी, एके बसु,  निर्भारती, बंद्या करवातक, आलोक कुमार, ताहिर अहमद, प्रियावती नायक, अमरजीत सिंह, आतिश सहित विभिन्न राज्यों से आए लोग  कुमार, संतोष पात्रा के तहत हुए चुनाव में हिस्सा लिया  पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक मेहताब खान चांद एवं राष्ट्रीय संयोजक सत्यनारायण चतुर्वेदी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माला, गुलदस्ता एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में पहलगाम में हुई घटना में मारे गए सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Please follow and like us:
Pin Share