खाटू श्याम दिल्ली धाम में भगवान वाल्मिकी धाम का भव्य शिलान्यास किया गया




दिल्ली: खाटू श्याम दिल्ली धाम में भगवान  वाल्मीकि धाम का भव्य शिलान्यास  मुख्य अतिथि  बीएल संतोष   राष्टीय संगठन महामंत्री भाजपा ने शिलान्यास करते हुए ये एक सनातन के लिए  अग्रणीय  कदम की शुरुवात के राष्टीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी को श्याम बाबा के आदेशनुसार इस अद्भुत कार्य के लिए शिल्पकार की संज्ञा दे खाटू श्याम दिल्ली धाम के साथ जुड़े 16700  ट्रस्टी और अप्रत्यक्ष  रूप से जुड़े लाखो   व्यक्तियों को साधु  वाद देते भारतीय संस्कृति और सनातन   का के केंद्र बिंदु बनते जा रहे खाटू श्याम दिल्ली धाम की सराहना की। आजादी के 76 वर्ष के  इतिहास में पहली बार बाबा के आदेश से वाल्मीकि धाम को बनाने वाल्मीकि  नहीं ,खाटू श्याम दिल्ली धाम के ट्रस्टी जी वाल्मीकि नहीं है साथ में बन रहे अयोध्या धाम ,  बन चुके गौतम   बुद्धा धाम सामाजिक समरसता का प्रतीक , गुरुद्वारा धाम ,महावीर स्वामी धाम सनातन को बढ़ाने और भारत को  विश्व गुरु की और अग्रसर कर रहा  है परिणाम स्वरूप  अब सभी मंदिरों में होगी सभी देवी देवताओं की पूजा  वाल्मीकि समाज  से महामेंदलेशर संत कृष्ण शाह विधार्थी   महामेंडेलेशर गुरु योगनी माता ने भी इसे राष्टीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी को श्याम बाबा से  मिला स्वप्न में  आदेश और आशीर्वाद का चमत्कार बताया

Please follow and like us:
Pin Share