
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने के विरोध में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सदर बाजार कुतुब रोड चौक पर काली पट्टी बांधकर सैकड़ों व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। आज सुबह दुकान खुलते ही सैकड़ो की तादाद में व्यापारी कुतुब रोड चौक पर इकट्ठा होने शुरू हो गए जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारों के साथ-साथ बेगुनाह का खून बहाना बंद करो, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करो नारे लगाते हुए रोष प्रकट किया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहां बड़े दुख की बात है जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर में यह घटना हुई है इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। यह पाकिस्तान व आतंकवादियों का मकसद है कश्मीर में इस प्रकार का माहौल पैदा करके के वहां दहशत का माहौल पैदा करना क्योंकि वहां पर पर्यटकों ना जाए जिससे वह फिर से कहीं कश्मीरी को गुमराह करके पत्थरबाज या आंतकवादी बन सके जिस देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे। जिससे आने वाले समय में कोई भी ऐसी घटना ना कर सके। और आंतकवादियों को चुन-चुन कर मारा जाए। इस अवसर पर फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गोगिया, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, उपाध्यक्ष रमेश सचदेवा, जाने आलम, व्यापारी नेता रोशन लाल आनंद, हरजीत सिंह छाबड़ा सुनील पुरी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने वहां पर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए अरदास के लिए प्रार्थना की।