दलितों का बोट आपदा पर भारी पड़ा  — मोहन लाल गिहारा




आपदा से छुटकारा पाने पर दिल्ली वाले राहत महसूस कर रहे हैं

नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा  ने आज स्वागत समारोह मे बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के दिल में देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री हैं दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया भारतीय जनता पार्टी को आज प्रचंड बहुमत देकर भारतीय जनता पार्टी को   जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिस प्रकार सट्टा दी है से जनादेश देते हुए दिल्ली की सत्ता  मोदी जी को सौंपते हुए उन पर विश्वास किया है उस विश्वास पर हमारे गौरवशाली प्रधानमंत्री खरे उतरेंगे और दिल्ली की जनता से किए हुए तमाम जल्द से जल्द पूरे करेंगे दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मोहनलाल गिहार ने आज कहा कि हमारे अनुसूचित जाति समाज के 30 परसेंट की आबादी दिल्ली में निवास करती है और तमाम हमारे दलित समाज और वाल्मीकि समाज ने खास तौर से आज केजरीवाल से अपनी झाड़ू चित हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जैसा कि मैं पहले ही कहा था कि 8 तारीख को आपदा पूरी तरह समाप्त होगी और दिल्ली  वासी आपदा से मुक्ति पाए हुए खुशी महसूस करेंगे जैसा हमने कहा था वैसा ही हुआ हमारे दलित समाज को केजरीवाल सरकार ने झूठ बोलकर झाड़ू दिखाकर कहा कि मैं झाड़ू का रक्षक हूं परंतु उसने तमाम दलित सफाई कर्मचारियों के साथ धोखा व छलावा किया जिसका बदला हमारे दलित समाज ने केजरीवाल से झाडू छीनते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है मोहनलाल गिहारा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे दलित समाज ने पिछले 10 वर्षों में जो पीड़ा झेल रहे  है उसको मैं भली भांति परिचित हूं और आज मुझे फक्र है कि मेरे दलित समाज के मेरे भाई बहनों ने एक होकर अपना वोट केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिया और उसे बाहर का रास्ता दिखाया उन्होंने कहा कि मेरे दलित समाज का प्रत्येक कार्यकर्ता दिन-रात भूखा रहकर मेहनत और लगन से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता रहा और आज मेरे तमाम अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जाति समाज के उन नौजवानों को मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं कि जिनके दम पर हमने आज भारतीय जनता पार्टी की एक प्रचंड  बहुमत वाली सरकार बनाई है

Please follow and like us:
Pin Share