दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर फिर सटीक भविष्यवाणी सिख या दलित बनाया जा सकता है




● जाट पूर्वांचल उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है

नई दिल्ली – माता काली के भक्त गुरु  राजू चंदेल ने पहले भी सटीक भविष्यवाणी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर की थी की दिल्ली में 40 से 50 के बीच में विधानसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी इसके लिए उन्होंने गुप्त नवरात्रों में कोलकाता में जाकर कालीघाट शक्ति साधना बकरे की मां काली को भेट चढ़ाई थी 1 फरवरी 2025 प्रथम गुप्त नवरात्रि के दिन  भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर अब उन्होंने फिर से अपनी सटीक भविष्यवाणी करते हुए कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री सिख या दलित चेहरा हो सकता है और उपमुख्यमंत्री पूर्वांचल तथा जाट हो सकता है गुरु राजू चंदेल ने कहा कि इस वक्त दलित और सिख समुदाय के मुख्यमंत्री बनने के योग बन रहे हैं और ऐसा करने से आने वाले पंजाब चुनाव में सिख समाज का और अत्यधिक भरोसा भारतीय जनता पार्टी पर बनेगा दूसरी तरफ दलित समाज की दिल्ली में 30% आबादी है और अब तक दिल्ली में कोई भी दलित मुख्यमंत्री नहीं रहा है और पिछले 70* *वर्षों से दलितों का कांग्रेस पार्टी अनादर व शोषण करती चली आ रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान भी  करती चली आ रही है इसके मध्य नजर भी दलितों को सम्मान देने के लिए दलित मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है इसीलिए सारे नक्षत्र और घटनाक्रम दलित सिख की तरफ इशारा कर रहे हैं देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा ही दलित पिछड़े हुए और जो कतार में सबसे पीछे खड़ा होता है उसी को आगे लेकर आते हैं भारतीय जनता पार्टी में भाई भतीजाबाद के आधार पर मुख्यमंत्री कभी भी तय नहीं किया जाता और ना ही विरासत के आधार पर मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी में कभी बनाया जा जाता है देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हमेशा ही नए युवा चेहरों को और कतर में सबसे पीछे की पंक्ति में खड़े व्यक्ति को ही  सत्ता सोपते हैं ऐसा इस बार भी देखने को मिल सकता है जितने भी लोग हवा बाजी कर रहे हैं लोगों की अफवाओं  पर  प्रसन्न चिन्ह लग जाएगा और मुख्यमंत्री दिल्ली का इस बार दलित या सिख ही बनेगा जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का विजन है और सोच है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा है कि गरीब और पिछड़ों को आगे लाना है भाई भतीजाबाद को खत्म करना है विरासत की राजनीति को खत्म करना है सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार दिल्ली की सत्ता पर मुख्यमंत्री के रूप में दलित या सिख चेहरा दिल्ली वासियों को दे सकते हैं

Please follow and like us:
Pin Share