दस्तक के रजत जयंती समारोह में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का 135 वा जन्मोत्सव मनाया गया




बोधिसत्व भारत रत्न बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 135 में जन्मोत्सव व दस्तक के रजत जयंती समारोह पर “आज की शाम बाबा साहब के नाम” एवं दस्तक प्रतिभा पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली के कात्यायनी ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि रहे रविंद्र सिंह (इंद्राज) मंत्री समाज कल्याण दिल्ली सरकार, विशेष अतिथि थे  अनिल प्रथम पूर्व डीजीपी गुजरात, अध्यक्ष थे  अनूप गुप्ता न्यासी सचिव, सोहन सिंह सेवा न्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन बाबा साहब और गौतम बुद्ध की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष एन के संत , दीपक इसरानी, कुंती देवी, रेनू संगत, मंजू कुमारी मनोज सोलानी व अन्य सदस्यों ने किया। समारोह में दसवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले पांच बच्चों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया दो बच्चों को 11-1100 का अतिरिक्त पुरस्कार स्वर्गीय ओम प्रकाश कोहली के परिवार की तरफ से दिया गया प्राथमिक विद्यालय के तीन बच्चों को भी कक्षा पंचम में अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया।  समारोह में मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह ने सभी को  बाबा साहब को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके विचार बताएं कहा कि जो निष्क्रिय है वही दलित है जो सक्रिय है वह दलित नहीं है। ज्ञान ही सफलता की कुंजी है।  वही गुजरात के पूर्व डीजीपी अनिल प्रथम ने शिक्षा को जरूरी बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और बौद्ध व बाबा साहब के नमन के साथ हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share