नई दिल्ली। दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला लगातार गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है। इसको लेकर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में इस तरीके की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, जिसके लिए दिल्ली गवर्मेंट जिम्मेदार है, इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही बलात्कार को लेकर बनाए गए कानूनों को कड़ा किया गया है, लेकिन दिल्ली में इस तरीके की घटनाएं नहीं रुक रही है।
बीजेपी नेता विजय गोएल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है। इसके लिए दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए और अन्य सभी पार्टियों को भरोसे में लेकर कानून व्यवस्था को बनाना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से केंद्र सरकार से दिल्ली में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मांगे गए सहयोग पर विजय गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से ही दिल्ली सरकार के साथ सहयोग करती आई है, चाहे कोविड की परिस्थितियां हों या फिर अन्य आपराधिक गतिविधियां। उन सभी पर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर केंद्र सरकार काम कर रही है।
इसके साथ ही बीजेपी नेता विजय गोएल ने राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर दिल्ली सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को सभी पार्टियों के साथ बैठकर कानून व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरूरत है। अगर ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं तो और ज्यादा चौकसी बढ़ाई जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार की ओर से दिल्ली पुलिस पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि यदि इसमें पुलिसकर्मी दोषी हैं तो उन पर भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से दिल्ली में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी कड़े कदम उठाए जाने को कहा, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के सहयोग की बात कही है।