सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पंचायत द्वारा किया गया सम्मानित।


पंचायत द्वारा सम्मानित किए गए छात्र।
बरवाला, 16 मई (चंद्रपाल राणा) पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा ट्रॉफी और नकद रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गाँव के समाज सेवक संदीप राणा  ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को कहा कि वे भी हमारे देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए पी जे अब्दुल कलाम की तरह सफलता की ऊँचाईयों को छू सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  जतिन्द्र शर्मा ने बताया कि  इस साल हमारे विद्यालय का दसवीं  का परीक्षा परिणाम 99.2 फीसदी  और बारहवीं का 95 फ़ीसदी रहा। इसके साथ ही दसवीं कक्षा की छात्रा सिया ने 91.4 % , मीनाक्षी  ने 91%, सिमरन ने 87% और 12वीं कक्षा के  मेडिकल  संकाय के छात्र आर्यन धनखड और नॉन मेडिकल की छात्रा मोहसिना ने 90.6 फीसदी, कॉमर्स के छात्र विनीत ने 89.8 फीसदी, ह्यूमैनिटीज की  छात्रा महकप्रीत ने 90.2 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

Please follow and like us:
Pin Share