सौहार्द, एकता और भाईचारे की मिसाल बनी सोनम बेकर्स की रोजा इफ्तार पार्टी





नई दिल्ली। रमज़ान, बरकत और रहमत का महीना, इस माह खुदा की नेमतें अपने बंदों पर बरसती हैं। यह सिर्फ इबादत का समय ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और इंसानियत की मिसाल पेश करने का भी महीना है। रोज़ा सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं, बल्कि आत्मसंयम, दूसरों की तकलीफ को समझने और समाज में मेल-जोल बढ़ाने का एक पवित्र जरिया है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सोनम बेकर्स के चेयरमैन हाजी रियाजुद्दीन अंसारी ने अपने निवास पर एक भव्य रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें राजनीति, व्यापार, पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से इसे खास बना दिया। इस शानदार आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, विधायक डॉ० अनिल गोयल, निगम पार्षद राजू सचदेवा विशेष अतिथि के रूप से मौजूद रहे। इनके अलावा, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन और चीफ इमाम, डॉ. इमाम उमेर इल्यासी ने देश में अमन, भाईचारे और सौहार्द की दुआ की और कहा, “हाजी रियाजुद्दीन अंसारी ने इस इफ्तार के जरिए सभी धर्मों के लोगों को एक साथ जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है। यह इफ्तार सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में सर्वोकॉन लिमिटेड के चेयरमैन हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार मारूफ रज़ा, शाहनवाज अंसारी, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, वसीम अहमद अंसारी, फहीमुद्दीन अंसारी, डॉ० इक़बाल सैफ़ी, अरविंद वत्स, अशोक त्रेहन, मोहिनी, मेहताब अंसारी, हाजी फारूक, हाजी फ़ैयाज़, नसीमुद्दीन, अब्दुल रशीद, मौहम्मद नासिर, सलमान ज़ैदी, बब्लू चौधरी, हारून चौधरी, हाजी अबरार, मौहम्मद शाकिर, यूनुस अहमद, मोहम्मद इक़बाल, हाजी ज़ाकिर आदि समाज के ज़िम्मेदार प्लोग भी शामिल रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मेरा कृष्णा नगर विधान सभा से पुराना और गहरा नाता है। आज इस इफ्तार में विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों को एक साथ देखकर बेहद खुशी हो रही है। यह नजारा हमारे देश की विविधता और एकता की खूबसूरती को दर्शाता है। हिंदुस्तान की यही तहज़ीब है कि हम सभी मिलकर त्योहार मनाते हैं, एक-दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हैं और यही हमारी असली ताक़त है।

Please follow and like us:
Pin Share