दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सिंधी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सिंधी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका यह जानकारी सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महासचिव  नरेश कुमार बेलानी ने सिंधु भवन, राजेंद्र नगर में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कही उन्होंने आगे कहा सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत), सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया सहित सिंधी समाज की अन्य प्रमुख संस्थाओं ने मिलकर सिंधी समाज से अपील किया था इस बार सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत), सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया सिंधी समाज राजनितिक पार्टियों को अपनी एकजुटता दिखाने के लिए अपनी राजनीतिक मतभेद को छोड़कर जो भी बड़ी राजनितिक पार्टी सिंधी समाज को राजनितिक महत्व देगा सिंधी समाज उसी को अपना वोट देगा। दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कोई कोई भी राजनितिक पार्टी सिंधी समाज के किसी भी प्रमुख नेता से सम्पर्क नहीं किया। जब भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत), सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के प्रमुख नेताओं से सम्पर्क कर सिंधी समाज की समस्याओं और राजनीति में भागीदारी का आश्वाशन दिया इसी परिणाम स्वरूप सिंधी समाज ने एकजुटता का परिचय देते हुए दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसलिए अब सिंधी समाज भारतीय जनता पार्टी से आने वाले समय में सिंधी समाज की समस्याओं और राजनीति में भागीदारी का आश्वाशन जो दिया था उसको अब जल्द से जल्द पूरा करे। और साथ ही 30 मार्च को चेटीचंड के अवतार दिवस के रूप में मनाने के लिए अपील किया और कहा इस दिन दिल्ली में सरकारी छुट्टी घोषित करे।इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के अध्यक्ष जगदीश नागरानी ने सिंधी समाज को अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने पर सिंधी समाज को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के पूर्व अध्यक्ष  मनोहर करना और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष  अशोक लालवानी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share