
दिल्ली – वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता उदय गिल आज अपने सैंकड़ों साथियों के साथ “आम आदमी पार्टी” में शामिल हुए, उनकी संस्था वाल्मीकि चौपाल अधिकतर गोल मार्केट में लगती है और वह समय-समय पर समाज में दलित पीड़ित व्यक्तियों के लिए आवाज उठाते हैं।उन्होंने अपनी संस्था ‘वाल्मीकि चौपाल’ के माध्यम से पूरी दिल्ली में दलित व वंचितों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए है। और इन्हीं कार्य को व्यापक तौर से कर सकें इसके लिए उन्होंने आप पार्टी का दामन थामा है।