वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पटका और टोपी पहनाकर सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया




नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के कामों और अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कई सम्मानित लोग ‘‘आप’’ में शामिल हो गए। मंगलवार को ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन्हें पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी लोगों की अपने क्षेत्र में अच्छी छवि है। इनके आने से वजीरपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी। मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद उम्मीदवार महेशा खारी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी कुलदीप यादव, अशोक विहार वार्ड के ब्लॉक अध्यक्षा जोगिंदर खारी समेत अन्य लोग हैं। महेश खारी को नगर निगम के पार्षद चुनाव में वजीरपुर गांव से 5500 में से रिकॉर्ड 4600 वोट मिले थे। इसी तरह कुलदीप यादव ने भी निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था। इनके साथ ही डीपीसीसी के प्रतिनिधि अनिल खारी (मिंटू) वजीरपुर विधानसभा से महासचिव निखिल राजपूत, नितिन वर्मा और अमित कुमार, वीपी अशोक विहार वार्ड से अमित सिंह, अशोक विहार वार्ड के सचिव इरफान मलिक, बूथ अध्यक्ष कालू, संजय, बालन, सोनू सिसोदिया, अन्ना सिसोदिया, मनोज कश्यप शामिल हुए। इनके अलावा, मोहित कश्यप, दीपक कश्यप, अन्नू कश्यप, विक्की कश्यप, जे.के., रवि, हरीश, चाँद खान, छोटू खान और राजू कश्यप भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

Please follow and like us:
Pin Share