
नई दिल्ली – कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के कालका जी विधानसभा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी जो नारी सशक्तिकरण की मुखर आवाज़ उठाती है उनके संदर्भ में जो बेहद अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया हैं, वो घोर निंदनीय हैं।प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने संयुक्त रुप से कहा कि रमेश बिधूड़ी का यह वक्तव्य समूची भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं के प्रति निकृष्ट सोच का परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मांग करती है कि अगर उनकी पार्टी और नेताओ के मन में महिलाओं के प्रति तनिक भी आदर है तो रमेश बिधूड़ी सार्वजनिक रुप से मांगी मांगे। ताकि महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा की जा सके ।