प्रधानमंत्री मोदी  और अरविन्द केजरीवाल  दोनो ने नूरा कुश्ती करके दिल्ली के हितो को फुटबाल बना दिया- पवन खेड़ा




नई दिल्ली – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया व पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता 10 साल पहले की शीला दीक्षित वाली सरकार की दिल्ली और 11 वर्षों के भाजपा और आम आदमी पार्टी के कुशासन, भ्रष्टाचार की दिल्ली की तुलना करके ही दिल्ली के भविष्य का फैसला करें क्योंकि सपनों की नगरी दिल्ली में अपने सपने पूरे करने अलग अलग राज्यों से लोग अपने भविष्य को उज्जवल बनाने आते है। पारदर्शी, सुशासन, दिल्ली के विकास, अपने अधिकारों और भविष्य को संवारने के लिए दिल्ली की जनता 5 फरवरी को कांग्रेस को वोट देकर दिल्ली में प्रयोग की राजनीति को विराम लगाऐगी। पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के एक समर्पित क्यूआर कोड लॉन्च किया है जिसको स्केन करने पर दिल्ली वासी वेबसाईट पर जाकर कांग्रेस की पांच गारंटी के लिए संबंधित फॉर्म में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे। संवाददाता सम्मेलन में  पवन खेड़ा के साथ मीडिया कॉआर्डिनेटर  अभय दूबे, आस्मा तस्लीम, रश्मि सिंह मिगलानी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में अरविन्द केजरीवाल और भाजपा ने वादा किया था कि हम दिल्ली के हर मर्ज की दवा देंगे, लेकिन शराब घोटाला, शीश महल और राजमहल जैसे भ्रष्टाचार किया और अगर बाहर निकलकर सड़कों, पार्किंग, नशे, सुरक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, गंदगी को देखें तो दोनो ने राजधनी को खंडहर बना दिया है। 2013-2014 में जनता को धोखा देकर सत्ता में आए नरेन्द्र मोदी जी और अरविन्द केजरीवाल जी ने जनता के लिए कुछ करने की जगह दोनो ने नूरा कुश्ती करके दिल्ली को फुटबाल बना दिया, जिसको दिल्ली की जनता अब बर्दाश्त नही करेगी। खेड़ा ने कहा कि दिल्ली की जनता अब शीला दीक्षित जी के 15 वर्षों के शासन को याद कर रही है जिसमें कांग्रेस ने जनता से किए उस हर वायदे को पूरा किया था, जो वोट लेने से पहले कांग्रेस पार्टी ने किए थे, क्योंकि कांग्रेस एक संवदेनशील पार्टी है, जनता के भरोसे के साथ कभी धोखा नही करती। कांग्रेस दिल्ली की हर जरुरत को पूरा करेगी। कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता से जो गारंटियां के रुप में जो वादे किए है उन्हें पूरा करेगी, क्योंकि हमने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में और झारखंड में गठबंधन की सरकारों ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद हम पहली केबिनेट बैठक में दिल्ली की जनता के लिए अपनी गारंटियों को निभाने के लिए आदेश पास करेंगे। खेड़ा ने कहा कि प्यारी दीदी योजना के अंतर्गत कांग्रेस हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह देगी, दिल्ली की माता बहनों के घर के कुछ आर्थिक बोझ को कांग्रेस कम करेगी। जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा के तहत 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेंगे और युवा उड़ान योजना के तहत कांग्रेस सरकार बनाने के बाद शिक्षित युवा बेरोजगार के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाकर उन्हें दिल्ली की कम्पनियों, औद्योगिक यूनिटों व अन्य क्षेत्रों में पहली नौकरी पक्की करके अप्रैंटिसशिप के तहत एक वर्ष तक 8500 रुपये देंगे। शिक्षित युवा अपनी कार्यकुशलता का अनुभव लेने नौकरी तो कम्पनियों में करेगा लेकिन 8500 का वहन कांग्रेस की दिल्ली सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि महंगाई से मुक्ति की गारंटी के तहत दिल्ली वालों को 500 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर देंगे और हर महीने राशन की किट देंगे जिसमें 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 लीटर खाने का तेल, 6 किलो दाले और 250 ग्राम चाय पत्ती होगी और बिजली उपभोक्ताओं को राहत देकर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का गारंटी भी कांग्रेस पार्टी देगी। 300 यूनिट की छूट में पूरी पारदशिता लाने के लिए खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर देंगे। उन्होंने कहा कि हम अरविन्द केजरीवाल की तरह दिल्लीवासियों को धोखा नही देंगे। खेड़ा ने कहा कि दिल्ली की जनता के पास मौका है 2013-2104 में धोखा देने वालों से मुक्ति पाने का, भरोसे का प्रतीक कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर 5 फरवरी को अपनी उम्मीदों को पूरा करने का। उन्होंने कहा कि हम 8 फरवरी को दिल्ली में जनता के भरोसे की सरकार बनाने जा रहे है। हम दिल्ली के विकास को वापस दिलाएंगे, दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे, पारदर्शी प्रशासन देकर दिल्ली के युवाओं, छात्रों के लिए जहां नए अवसर सृजित करेंगे वहीं महिलाओं को घर और बाहर आर्थिक रुप से सम्पन्न बनाकर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share