लिटरा हेरिटेज स्कूल में पूल पार्टी व येलो डे का आयोजन किया गया।

पूल पार्टी का आनंद लेते बच्चे।
बरवाला, 16 मई (चंद्रपाल राणा) लिटरा हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट पंचकूला में किंडरगार्टन के बच्चों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। स्कूल में बने पूल में बच्चों ने पानी में खूब मौज मस्ती की और संगीत की धुनों पर जम कर थिरके। इस दौरान उन्हें कुज वाटर गेम्स भी करवाई गई। इसके उपरान्त नन्हे – मुन्हों के लिए येलो डे का आयोजन भी किया गया जिसमे पीली पौशाक में आए बच्चों ने पीले फलों का भरपूर आनंद उठाया और पीले रंग को विभिन्न माध्यमों से दर्शाया।

Please follow and like us:
Pin Share