लुटेरे को पुलिस ने दिखाया हवालात का रास्ता

आरोपी शोक पूरा करने के लिए घूम घूमकर लुटथे मोबाइल

गाजियाबाद।गाजियाबाद में शौक के लिए मोबाइल लूट करने वाले मोबाइल लुटेरे को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।इसके पास से लूट के मोबाइल बरामद किया गया है।पुलिस लगातार ऐसे लुटेरों पर अपना शिकंजा कस रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी सिहानीगेट विनेश कुमार सिंह को यह सूचना मिली की सिहानीगेट थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने वाला अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार करने के लिए चेकिंग शुरू की गई।इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने पर घबराने लगा उससे पूछताछ की गई तो पता चला की वह मोबाइल लुटेरा है और मौक़े से लूट मोबाइल भी बरामद किया गया।सिहानीगेट पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ टिड्डा निवासी सिब्बनपुरा को राधा स्वामी सतसंग रोड से गिरफ़्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी मोबाइल लुटेरे ने बताया कि वह शौक पूरा करने के लिए मोबाइल की लूट करते थे। मोबाइल लूटने के बाद उन्हें बेचकर जो पैसा मिलता था, उसे ऐश करते थे। सिहानीगेट क्षेत्र में भी मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वह मोबाइल भी इनसे बरामद किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share