पीएम मोदी  ने जानबूझ कर झूठ बोला और महिलाओं को धोखा दिया, अब दिल्ली समेत पूरे देश के लोग उनकी किसी गारंटी पर भरोसा नहीं करेंगे- आतिशी




नई दिल्ली – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने की भाजपा की गारंटी जुमला साबित होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा की नियत पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। “आप” का कहना है कि भाजपा की विपदा सरकार ने एक कमेटी बनाकर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। 8 मार्च को 2500 रुपए देने का पीएम  मोदी  का वादा जुमला साबित हो चुका है। पीएम मोदी  ने दूसरा वादा दिल्लीवालों को 500 रुपए में सिलेंडर और होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। पांच दिन बाद होली है। भाजपा दिल्लीवालों को होली पर मुफ्त सिलेंडर देकर पीएम मोदी  की दूसरी गारंटी पूरी करे। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष आतिशी का कहना है कि  पीएम मोदी  ने 2500 रुपए को लेकर जानबूझ कर झूठ बोला और महिलाओं को धोखा दिया। अब दिल्ली समेत पूरे देश के लोग उनकी किसी गारंटी पर भरोसा नहीं करेंगे। नेता विपक्ष आतिशी ने पीएम मोदी की गारंटी जुमला साबित होने के बाद रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने महिलाओं से कहा था कि अपने फोन नंबर को बैंक खाते से लिंक करा लीजिए, 8 मार्च को मोबाइल पर मैसेज आएगा कि बैंक खाते में 2500 रुपए पहुंच गए हैं। 8 मार्च को भाजपा सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इसमें महिलाओं को 2500 रुपए देने की दूर की बात रही, कौन पात्र है, इसका भी फैसला नहीं हुआ। महिलाओं का कब रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, यह भी नहीं पता है और रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए एक पेज की वेबसाइट तक नहीं बनी है। नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में चार मंत्रियों की एक समिति बनी। सभी लोग जानते हैं कि इस देश में जब किसी चीज को ठंडे बस्ते में डालना होता है तो एक सरकारी समिति का गठन हो जाता है और भाजपा ने भी यही काम किया है। भाजपा ने महिलाओं को 2500 देने की योजना को कमेटी बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यह बिल्कुल साफ है कि  पीएम मोदी की गारंटी जुमला निकली,  पीएम मोदी  का वादा झूठा निकला, पीएम मोदी  ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया। इसलिए आज के बाद दिल्ली समेत पूरे देश के लोग पीएम की गारंटी पर भरोसा नहीं करेंगे। आतिशी ने कहा कि क्या पीएम मोदी  को पता नहीं था कि सरकारी काम में समय लगता है। पीएम मोदी  15 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, 10 साल से ज्यादा समय से देश के प्रधानमंत्री हैं। क्या  पीएम मोदी  को पता नहीं है कि सरकारी प्रक्रिया में समय लगता है। अगर पीएम  को यह बात पता है तो क्या उन्होंने जानबूझ कर दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला, क्या जानबूझकर महिलाओं को धोखा दिया? क्या यह जानते हुए कि एक महीने में अपनी गारंटी पूरी नहीं कर पाएंगे, फिर भी पीएम मोदी  ने दिल्ली की महिलाओं से झूठा वादा किया? भाजपा की बातों से यही लग रहा है कि पीएम मोदी  को पता था कि एक महीने में वादा पूरा नहीं हो सकता है। इसके बाद भी पीएम मोदी  ने महिलाओं को धोखा दिया और  पीएम मोदी की गारंटी झूठी निकली। पूरी दिल्ली की महिलाओं का एक ही सवाल है कि 2500 रुपए मेेरे खाते में कब आएंगे? भाजपा को इस बात का जवाब देना होगा। “आप” के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात अपने आप में बहुत वजन वाली बात होती है। प्रधानमंत्री की जगह अगर भाजपा का दिल्ली का कोई नेता होता तो उस पर दिल्लीवाले विश्वास नहीं करते। देश के प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 8 मार्च से पहले दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे। 8 मार्च निकल चुका है, लेकिन दिल्ली की एक भी महिला के खाते में पैसे नहीं आएंगे। भाजपा का दूसरा वादा था कि दिल्लीवालों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और होली-दिवाली के त्यौहार पर एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। अब पांच दिन बाद होली है। भाजपा अब ये न करे कि होली वाले दिन एक और कमेटी बना दे और कमेटी तय करेगी कि किसको मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। भाजपा होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा पूरा करे। इसके लिए भी एक कमेटी दिल्लीवालों न दे। पीएम मोदी ने दिल्लीवालों को बाकायदा एक तारीख दी थी। इससे पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को कहा था कि सबको 15 लाख रुपए देंगे, हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, 2022 तक सबको पक्के मकान मिल जाएंगे लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। वहीं, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा की थी कि पहली कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपए प्रतिमा देने की योजना को पास करेंगे और 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के खाते में पहली किश्त आ जाएगी। इन्होंने पहली कैबिनेट की बैठक में योजना पास नहीं की। फिर महिलाओं को उम्मीद थी कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यह राशि में उनके खाते में आनी शुरू हो जाएगी, लेकिन नहीं आई। भाजपा अपने वादे को पूरा करे। सिर्फ कमेटी बनाने से नहीं होगा। पांच साल का बहुत कम समय होता है। जिन घोषणाओं के दम पर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, उन घोषणाओं को पूरा करें।

Please follow and like us:
Pin Share