अनाधिकृत कॉलोनियों के निर्माण को राशि ले नियमित करने का प्रस्ताव पारित

PU

नई दिल्ली।अनाधिकृत कॉलोनियों में पहले से बने भवनों को तय फीस लेते हुए नियमित करना वह भविष्य में वहां नऐ निर्माण के लिए नक्शे पास करने का प्रस्ताव पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में आज पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव में पूर्व उपमहापौर संजय गोयल ने कहा है कि पूरी दिल्ली में एक ऐसा क्षेत्र है जहां मात्र 13 प्रतिशत ही नियमित कॉलोनी है यहां अधिकांश अनाधिकृत कॉलोनियां हैं इन कॉलोनियों में लोगों ने अपनी जरूरतों के हिसाब से समय-समय पर निर्माण किए हैं श्री गोयल ने कहा कि व्यावहारिक रूप से ना कोई नहीं तोड़ा जा सकता है और ना ही इन्हें स्थानांतरित किया जा सकता है इसलिए इन में रहने वाले गरीब मध्यम वर्ग के लोगों के हित में इन निर्माणों को हमें तय राशि लेते हुए पास कर देना चाहिए इससे जहां इन लोगों को राहत मिलेगी वहीं निगम को भी राजस्व का लाभ होगा वही भविष्य में उनमें नक्शे पास हो यह भी प्रावधान किया जाना चाहिए इस प्रस्ताव को सदन ने बहुमत से पास कर दिया। विपक्ष के नेता मनोज त्यागी का कहना था कि हमें प्रस्ताव की जब कापी ही नहीं मिली तो हम अपनी राय कैसे रखते।

Please follow and like us:
Pin Share