
गॉंव में रैली निकालते स्कूल के बच्चे।
बरवाला, 16 मई (चंद्रपाल राणा) राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया गया इसके बाद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हरपिंदर कौर के निर्देशानुसार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव कोट के बच्चों के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम ने रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष डेंगू दिवस का थीम डेंगू को हराने के लिए साफ-सुथरे आवरण के चरणों को जानें ताकि डेंगू को कम किया जा सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह रैली गांव कोट की गलियों से होते हुए डेंगू स्लोगनों की गूंज के साथ हस्पताल के रास्ते से स्कूल पहुंची । स्वास्थ्य कार्यकर्ता जसबीर व दीपक ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे सबसे पहले अपने घर में कही पानी न एकत्रित होने दें, कूलर को सप्ताह में दो बार साफ करें, फ्रिज ट्रे को सप्ताह में दो बार साफ करें, छत पर मटका, डिब्बा ,टायर ,गमला, घड़ा और कोई भी कंटेनर न रखें जिसमें पानी एकत्रित हो। इसी तरह वे अपने आस पड़ोस को भी साफ रखें जिससे कि मच्छर जनित रोगों से बचाव हो सके । इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका मंजू बाला , निशा और शिक्षक विकास भी मौजूद रहे व भरपूर सहयोग किया। यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट के अधीन सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजित किया गया।