नई दिल्ली। नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) ने डीयू की दाखिला प्रक्रिया के मद्देनजर रविवार को एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया। छात्र हेल्पलाइन नंबर 9268030030 पर दाखिला प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। एनएसयूआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने कहा कि छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया है, जो छात्रों के सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि डीयू में हर वर्ष छात्रों को दाखिले संबंधित जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसलिए एनएसयूआई ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि छात्रों की परेशानियों का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम डीयू प्रशासन से भी अनुरोध करते है कि वह भी दाखिले संबंधित परेशानियों के समाधान के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करें।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies