हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पर देश और सेना की सलामती की दुआ की गई


मुख्य संवाददाता
ज़म ज़म फाउन्डेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान के नेतृत्व में आज हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह की ज़ियारत की तथा सलाम पेश किया
दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन सैय्यद मौहम्मद कामरान निज़ामी ने दस्तारबंदी करके दरगाह की ज़ियारत कराई
इस अवसर पर ऑल इण्डिया ईमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ने देश और सेना की सलामती के लिए विशेष दुआ भी कराई मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि मुस्लिम  समाज के लोग एक जुट होकर अपने देश के साथ खड़े है और सरकार जो भी ख़िदमात लेना चाहें हम तैयार है इस बार पाक प्रायोजित आतंकवाद के खात्मे के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाएं गए कदम का हम समर्थन करते है
ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा कि हमे अपनी बहादुर सेना पर गर्व है हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों का करारा जवाब दिया है आज पूरी दुनिया मे भारतीय सेना का डंका बज रहा है
इस मौके पर ज़हीर आलम, फिरोज़ खान, क़ारी मौहम्मद शाबाज़ आदि भी मौजूद थे

Please follow and like us:
Pin Share