
नई दिल्ली। नायक युवा क्रांति पार्टी द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन खुरेजी इलाके में स्थित विवेकानंद योगाश्रम में किया गया। इस विशेष अवसर पर विवेकानंद योगाश्रम के प्रमुख आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य, फेस ग्रुप के चेयरमेन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी व नायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सह संयोजक डॉक्टर विजय जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में नायक पार्टी के सदस्य और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर विजय जायसवाल ने कहा कि संविधान के रचनाकार बाबा साहब ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने देश में समानता को प्राथमिकता दी और विभिन्न प्रकार के अभियानों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा दिया। डॉ. जायसवाल ने उपस्थित सभी लोगों से बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की और कहा कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। इस मौके पर डॉ. मुश्ताक अंसारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान हमें दिया, उसमें हर वर्ग, समुदाय और धर्म के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल कुछ लोग संविधान के साथ राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है। उनका मानना था कि देश नफरत से नहीं, बल्कि संविधान के मार्ग पर चलकर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। कार्यक्रम में डॉ. योगेश शर्मा, सुबोध कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार दुबे, डॉ. असलम अनिस, डॉ. शबाना सैयद, डॉ. किशोरी कुमार, डॉ. करण कानोजिया, भूदेव सिंह पटेल, संजय मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, उमेश कुमार, डॉ. नितिन नरेश कुमार, लकी तलवार, डॉ. दीपेश चौधरी, और एडवोकेट ज्योति समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।