मेयर महेश कुमार ने मेहरौली में किया डॉ. बी. आर. अंबेडकर पॉली क्लीनिक का  उद्घाटन


नई दिल्ली – नगर निगम के मेयर महेश कुमार खिंची ने मंगलवार को मेहरौली विधानसभा के वार्ड 155 में डॉ. बी. आर. अंबेडकर नाम से पॉली क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पॉली क्लीनिक में सभी टेस्ट, दवाइयां और डॉक्टरों से परामर्श मरीजों को मुफ्त दिया जाएगा। इस पॉली क्लीनिक में खांसी, जुकाम, बुखार, शुगर समेत अन्य बीमारियों का इलाज मिलने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर दक्षिणी जोन वार्ड कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण जाखड़, स्थानीय निगम पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।  मेयर महेश कुमार ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है कि यहां पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन किया गया है। पॉली क्लीनिक का नाम बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है। यह बहुत खुशी की बात है। पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही हैं। मेयर महेश कुमार ने बताया कि इस पॉलीक्लीनिक में विभिन्न प्रकार के टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे। छोटी बीमारियों का यहां इलाज किया जाएगा। मरीजों को सारी दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। एक तरह से यहां सारा इलाज मुफ्त किया जाएगा। इस पॉलीक्लनिक को खुलने से क्षेत्र के लोग बहुत ही खुश हैं। मेयर महेश कुमार ने कहा कि पहले इस क्लीनिक का कोई नाम नहीं था। पहले एमसीडी हेल्थ सेंटर के नाम क्लीनिक चल रहा था। लेकिन अब यह बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। आज के समय में किसी भी प्राइवेट डॉक्टर के पास जाते हैं तो कम से कम 500 से 700 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जबकि इस पॉलीक्लीनिक में खांसी, जुकाम, बुखार, शुगर समेत छोटी बीमारियों का इलाज मुफ्त होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
भाजपा को जब जनता नकार देती है तो वह खरीद-फरोख्त करके अपनी सरकार बनाती है- महेश कुमार
एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर महेश कुमार ने कहा कि पूरे देश में भाजपा खरीद-फरोख्त से ही अपनी सरकार बनाती आई है। जब जनता भाजपा को नकार देती है तो भाजपा विपक्षी दलों के विधायकों, पार्षदों की खरीद-फरोख्त करते हैं, झूठे आरोप लगाते हैं, पैसे का लालच और डराते-धमकाते हैं। भाजपा इस तरह से गंदी राजनीति करके अपनी सरकार बनाने का प्रयास करती है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के करीब 20 पार्षदों को डरा-धमका कर ही तोड़ा है और अब एमसीडी में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो रही है। महेश कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चली है और आगे भी सच्चाई के रास्ते पर ही चलेगी। आम आदमी पार्टी खरीद-फरोख्त की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। अगर हम लोग भी खरीद-फरोख्त करने लगेंगे तो भाजपा और आम आदमी पार्टी में क्या अंतर रह जाएगा। कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, यह उसकी मर्जी है।